वर्ल्ड डेस्क। प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी द्रवारा लिए गए ऐतिहासिक फैसलों की अब अमेरिका में भी जमकर तारीफ हो रही है। Jammu Kashmir से Article 370 हटाए जाने का समर्थन अमेरिका ने किया था। वहीं अब अमेरिका के प्रभावशाली सांसद जो विल्सन ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है।
सांसद जो विल्सन ने Jammu Kashmir से Article 370 खत्म करने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक विकास को गति देने, भ्रष्टाचार से लड़ने और जातीय एवं धार्मिक भेदभाव खत्म करने की कोशिश को समर्थन देने के लिए है।
उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को सरकार ने Article 370 के आधिकतर प्रावधानों को निरस्त करते हुए Jammu Kashmir का विशेष दर्जा खत्म कर दिया और प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था।
दक्षिणी कैरोलिना से रिपब्लिकन सांसद ने कहा कि अमेरिकी दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र है और भारत को दुनिया के सबसे विशाल लोकतंत्र के रूप में सफल देखकर प्रसन्न है।
गौरतलब है कि भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रोहित खन्ना ने भी कहा था कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को इस मामले में संयम बरतने की जरूरत है। रो खन्ना के नाम से मशहूर रोहित हाल ही में पाकिस्तानी कांग्रेशनल कॉकस में ये बात कही थी।