पटना। नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ देश के कई अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है वहीं कई जगहों पर हिंसा और आगजनी जैसी घटनाएं भी देखने को मिली है। इसी कड़ी में आज शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के समर्थकों ने बिहार बंद को लेकर पटना में भारी उत्पात मचाया।
बताया जा रहा है बिहार बंद के आह्वाहन पर पहुंचे समर्थकों ने बस स्टैंड के बाहर खड़ी बसों में तोड़फोड़ किया। इस दौरान उन्होंने वहां पटना पुलिस के लगाए बैरिकेटिंग बोर्ड्स को भी नहीं बख्शा। मीठापुर बस स्टैंड में RJD कार्यकर्ताओं ने आगजनी की और लाठी-डंडे चलाए। इस वजह से बस स्टैंड पर बसों का परिचालन पूरी तरह ठप है। राहगीरों को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हंगामा कर रहे बंद समर्थकों को पुलिस ने जब खदेड़ा तब वो पटना जंक्शन एरिया में घुस गए। पटना पुलिस यहां भी बंद समर्थको का पीछा करते-करते आ पहुंची। रेल पुलिस ने बंद समर्थकों को पकड़ा। इस दौरान पटना पुलिस ने उन्हें अपने कब्जे में लेना चाहा तो दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हो गई।
वहीं, RJD कार्यकर्ताओं ने पटना सिटी के कुम्हरार गुमटी के पास रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। सैकड़ों की संख्या में बंद समर्थकों ने रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कई कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर लेट गए और उन्होंने अपना आक्रोश प्रकट किया।
बिहार बंद के दौरान RJD कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह आगजनी की जा रही है। साथ ही यातायात को भी बाधित कर दिया गया है। RJD समर्थकों के हुड़दंग के कारण आम जनता को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।