केंद्रीय मंत्री और आरपीआई के अध्यक्ष रामदास आठवले ने शिवसेना भाजपा गठबंधन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आठवले ने कहा कि मैं खुद भाजपा-शिवसेना के बीच गठबंधन बरकरार रखने की कोशिश करूँगा।
आठवले ने आगे कहा कि शिवसेना-भाजपा के बीच काफी समय से विवाद चल रहे हैं। मैंने इस विवाद को लेकर प्रस्तावित बैठक में भाजपा नेता रामलाल के साथ बात की है और कहा कि भाजपा और शिवसेना दोनों पार्टियों को साथ रहना चाहिए। भाजपा को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से समस्याओं के बारे में बात करनी चाहिए। भाजपा और शिवसेना पिछले 25 वर्षों से गठबंधन में एक साथ रहे हैं। मैं खुद निजी स्तर पर इन दोनों पार्टियों को एक साथ रखने की कोशिश करूँगा।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही शिवसेना ने भाजपा से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था और 2019 के लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला लिया था। जब शिवसेना नेता संजय राउत से गठबंधन टूटने पर पूछा गया तो उन्होंने साफ़ कह दिया कि एक बार कमान से निकला हुआ तीर वापस लौटकर नहीं आता।