दिल्ली: अंकित सक्सेना को गैर मजहब की लड़की से प्यार करने के बदले में मिली मौत

अंकित सक्सेना को गैर मजहब में प्यार करने की मिली मौत की सजा

राजेश सोनी | Navpravah.com 

पश्चिमी दिल्ली के ख्याल इलाके में रहने वाले अंकित सक्सेना की गैर मजहब की लड़की से प्यार करने की सजा मौत के रूप में मिली है। गुरुवार की देर शाम लड़की के घरवालों ने अंकित की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बता दें कि अंकित सक्सेना रात करीब 8 बजे स्कूटी से घर लौट थे, उसी वक़्त रास्ते में 4 लोगों ने अंकित पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमलावरों ने चाकुओं से अंकित के गले पर वार किया। अंकित को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस हत्या के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 3 आरोपियों में से एक नाबालिग है। इन तीनों को आज कोर्ट में पेश किया गया है। वहीं नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह में सुधरने के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में तनाव है। प्रशासन ने किसी अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए सुरक्षा के मध्यनज़र अर्धसैनिक बल और पुलिस को तैनात कर दिया है।

पुलिस अंकित की हत्या को ऑनर किलिंग का केस मान कर जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, प्रेम प्रसंग में अंकित की हत्या की गई है। 23 साल का अंकित घर के पास रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था। अंकित जिस लड़की से प्यार करता था, वो दूसरे धर्म की थी। लड़की के परिवार वालों ने अंकित को उससे दूर रहने की धमकी दी, लेकिन अंकित ने लड़की से रिश्ता तोड़ने से इनकार कर दिया था। आरोप है कि अंकित के इनकार के बाद ही उसकी हत्या की गई। 

लड़की ने दिखाया साहस:
अंकित की हत्या के बाद पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज किया। लड़की ने कहा कि वह अंकित से प्यार करना चाहती थी, लेकिन उसके घर वाले तैयार नहीं थे। इसलिए लड़की ने हत्या का आरोप अपने घरवालों पर ही लगाया है। उसने आगे बताया कि अब मुझे घरवालों से जान का खतरा है।     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.