महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजवल के जमानत अर्जी पर बॉम्बे उच्च न्यायलय ने आज सुनवाई टाल दी है। आय से अधिक सम्पति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने न्यायालय से भुजवल की अर्जी पर जवाब दाखिल करने के लिए 2 हफ्ते का अतरिक्त समय माँगा है। जमानत की ख्वाईश मन में पाले बैठे भुजवल की अर्जी पर बॉम्बे उच्च न्यायलय 27 जनवरी को सुनवाई करेगा।
बता दें कि बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के आरोप में छगन भुजवल अपने भतीजे समीर भुजवल के साथ आर्थर रोड जेल में बंद हैं। महाराष्ट्र सरकार में पीडब्ल्यू मंत्री रहे भुजवल पर मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट प्रॉपर्टी का दुरूपयोग करने से लेकर, मनी लॉन्डरिंग करने के गंभीर आरोप लगे थे। इसी कारण 2003 में भुजवल को अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था।
गौरतलब है कि सोमवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज्य ठाकरे ने छगन भुजवल से जेल में जाकर मुलाकात की थी। राज ने भुजवल को जेल से रिहा करने की मांग की। वहीं भुजवल के समर्थकों का कहना है कि जांच में सहयोग के बावजूद उन्हें जेल में रखने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने इसे प्रतिशोध की राजनीति करार दिया है और वह मार्च में भुजवल के समर्थन में एक विशाल रैली निकालेंगे।