हरियाणा चुनाव: मनोहर लाल के समर्थन में उतरे बाबा रामदेव, कहा- खट्टर का व्यतिगत कोई स्वार्थ नहीं

New Delhi. हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बाबा रामदेव खुलकर सीएम मनोहर लाल खट्टर के पक्ष में आ गए हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि हरियाणा में खट्टर के मुकाबले बाकि सब में तो खटपट है। उनका व्यक्तिगत तौर पर कोई स्वार्थ नहीं है।

बाबा रामदेव ने कहा 7 पीढ़ियों का सामान इकट्ठा नहीं करना है। पोते-पोतियों की शादी नहीं करनी है। वे तो 1 झोले वाले आदमी हैं, वे कभी बेईमान नहीं हो सकते।

बाबा रामदेव ने कहा कि विपक्ष की बड़ी दुर्घटना ये हुई है कि दुर्भाग्य से विपक्ष में सबल नेतृत्व खत्म हो गया है। वहां राजनीतिक स्थिरता बहुत बड़ा प्रश्न, चुनौती और संकट बन गया है। लोग ऐसे में सोच समझकर वोट करें। रामदेव ने कहा कि मनोहर लाल के घोर विरोधी भी नहीं कह सकते कि वे भ्रष्टाचारी हैं। वे नेक आदमी हैं, अपने आप बेईमानी नहीं करेंगे, कोई करेगा तो उसकी भी घूस भर देंगे।

रामदेव ने कहा कि 1-1 वोट की कीमत है। जो भी उपलब्ध उम्मीदवार है, उनमें से आपको लगता है ये देश के लिए अच्छा है, उसे वोट करें। घर से वोट देने के लिए बाहर जरुर निकले। रामदेव ने धारा 370 हटाए जाने का जिक्र करते हुए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.