मुंबई. महाराष्ट्र की उल्हासनगर सीट से राकांपा ने ज्योति कलानी को टिकट दिया है। ज्योति की बहू पंचम कलानी नगर निगम (यूएमसी) में भाजपा की मेयर हैं। भाजपा ने यहां से कुमार ऐलानी को मैदान में उतारा है। ज्योति यहां से मौजूदा विधायक हैं। उनके पति और पूर्व विधायक पप्पू कालानी हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। वे इसी सीट से 4 बार विधायक रह चुके हैं।
खास बात यह है कि बहु भाजपा की मेयर हैं। फिर भी वे सास को चुनाव जीताने के लिए पूरी ताकत से जुटी हैं। मामला सामने आने के बाद भाजपा ने मेयर को नोटिस जारी करके जवाब-तलब किया है।
ज्योति अपनी जीत के लिए आश्वस्त हैं। वह कहती हैं, ‘उनके बेटे ओमी और बहू पंचम उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए एक परिवार के रूप में क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
मेयर पंचम कालनी ने बताया, ‘भाजपा ने हमें टिकट देने का वादा किया था। 20 सिंतबर को बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा था कि वे मौजूदा विधायक (ज्योति कालनी) को टिकट नहीं दे सकते। इसलिए वे मुझे (पंचम कालनी) को दे देंगे। क्योंकि मैं पहले से ही भाजपा पार्षद और महापौर हूं। लेकिन बाद में भाजपा ने टिकट नहीं दिया।