New Delhi. नई दिल्ली. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरु हो गई है। जहां महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है तो वहीं हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। शुरुआती रुझानों में बहुमत के आंकड़े को पार करने के बाद बीजेपी अब बहुमत से काफी पिछड़ गई है। इसी बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फोन पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा से बातचीत की।
सुत्रों के मुताबिक, भूपिंदर हुड्डा से बात करने के दौरान सोनिया गांधी ने राजनैतिक हालात के बारे में जानकारी ली। वहीं, मतगणना के दौरान भूपिंदर सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
वहीं, हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की तस्वीर बनने के आसार के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राज्य की जनता ने भाजपा को नकार दिया है और सत्तारूढ़ पार्टी की नैतिक हार हुई है।
उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि हरियाणा में कांग्रेस अगली सरकार का गठन करेगी। शैलजा ने ट्वीट कर कहा, ‘हरियाणा के जनादेश से स्पष्ट है कि जनमत भाजपा को नकार चुका है। यह भाजपा की चुनावी हार के साथ ही नैतिक पराजय भी है। कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।
किंगमेकर की भूमिका में JJP
अगर हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस में कोई भी अगर 46 के बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पाता है तो उसे सरकार बनाने के लिए जेजेपी का सहारा लेना पड़ेगा। ऐसे में जेजेपी हरियाणा में किंगमेकर साबित हो सकती है।