यूपी उपचुनाव रिजल्ट 2019: सपा-कांग्रेस ने BJP से छीन ली एक-एक सीट !

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरु हो गई है। यूपी उपचुनाव की 11 सीटों में 9 सीटों पर BJP रुझानों में आगे चल रही है। आज मतगणना में 109 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है।

यूपी उपचुनाव की 11 सीटों में 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। BJP ने लखनऊ कैंट, बहराइच की बलहा, कानपुर की गोविंद नगर, अलीगढ़ की इगलास, प्रतापगढ़ की प्रतापगढ़ सदर, मऊ की घोसी व चित्रकूट की मानिकपुर में बढ़त बना ली है। सपा के प्रत्याशी रामपुर व बाराबंकी के जैदपुर और बसपा के अंबेडकरनगर के जैदपुर व कांग्रेस के सहारनुपर के गंगोह में बढ़त पर हैं।

इसी बीच यूपी उपचुनाव परिणाम में बीजेपी के हाथों से 2 सीटें निकल गई है। बाराबंकी के जैदपुर से सपा के गौरव रावत ने BJP के अम्बरीष रावत पर बढ़त बना ली है। सहारनपुर के गंगोह में कांग्रेस नेता इमरान मसूद के भाई नोमान मसूद ने सपा के चौधरी इंद्रसेन व भाजपा के किरत सिंह पर बढ़त बना ली है।

20वां राउंड के बाद सहारनपुर के गंगोह में कांग्रेस प्रत्याशी नोमान मसूद को 52909 तो वहीं भाजपा के किरत सिंह को 41917, सपा के चौधरी को 34961 वोटें मिली है।

यूपी विधानसभा उप चुनाव में आज के नतीजे सत्ता पर काबिज BJP समेत मुख्य विपक्षी दल सपा, बसपा और कांग्रेस के भविष्य की दिशा भी तय करेंगे। योगी आदित्यनाथ सरकार के आधा कार्यकाल पूरे होने पर हुए इस चुनाव में सरकार के कामकाज पर मुहर लगेगी तो यह तस्वीर भी साफ होगी कि 2022 में BJP के मुकाबले कौन सी पार्टी मैदान भी होगी इसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.