नई दिल्ली॥ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को साउथ अफ्रीका के विरूद्ध होने वाली आगामी एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। हार्दिक की पांच माह के बाद भारतीय टीम में वापसी तय मानी जा रही है।
हार्दिक सर्जरी के बाद पूरी तरह ठीक हैं। ऐसे में वह तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन के प्रबल दावेदार हैं। 12 मार्च को शुरू होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए कुछ ही दिनों में टीम इंडिया का चयन होना है। हार्दिक आजकल पूरी तरह फिट हैं और इसका अंदाजा डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में नजर आ रहा है। इस टूर्नामेंट में पंड्या ने शानदार खेल दिखाया है।
अपनी पहले मैच में उन्होंने 25 गेंदों में 38 रन बनाए और फिर 5 विकेट लिए।इसके बाद पंड्या ने केवल 37 गेंदों में शतक लगा दिया। हार्दिक पंड्या का अच्छा प्रदर्शन इस बात को साबित करता है कि वो अब वापसी के लिए तैयार हैं और ऐसे में उनके साउथ अफ्रीका के विरूद्ध एकदिवसीय सीरीज में खेलने की पूरी संभावनाएं है। इस एकदिवसीय सीरीज में कप्तान विराट कोहली को आराम दिया जा सकता जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं।