एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
भारत के खिलाफ निडास ट्रॉफी फाइनल मैच में बांग्लादेश की टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम के कप्तान शाकिब अल-हसन का कहना है कि वह अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं।
बांग्लादेश ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे भारत ने दिनेश कार्तिक की आतिशी पारी के दम पर हासिल कर लिया और बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया।
भारतीय टीम को आखिरी गेंद पर पांच रनों की जरूरत थी और ऐसे में शाकिब ने आखिरी गेंद पर सौम्य सरकार को शांत रहकर गेंद फेंकने से पहले पूरा समय लेने की सलाह दी, इसी गेंद पर दिनेश ने छक्का मारने के साथ ही बांग्लादेश की जीत की आशाओं पर पानी फेर दिया।
शाकिब ने मैच के बाद कहा मैंने सरकार से कुछ खास नहीं कहा था। गेंदबाज को इतना ज्यादा समझाना सही नहीं है। कभी-कभी आप गेंद फेंकने के दौरान लय खो बैठते हैं और उससे नुकसान होता है। उन्होंने तीन ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की।
भारत की यह बांग्लादेश पर टी-20 में लगातार आठवीं जीत है। इससे पहले बांग्लादेशी पारी शब्बीर रहमान के इर्द-गिर्द घूमती रही, रहमान ने 50 गेंद पर 77 रन बनाए और इस दौरान अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए। जिससे बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर शुरुआती झटकों के बावजूद आठ विकेट पर 166 रन बनाने में सफल रहा।