बिजनेस डेस्क. सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को सर्राफा बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में 191 रुपये की तेजी आई है। इस तेजी से अब 10 ग्राम सोने का भाव 39,239 रुपये हो गया है। सिक्युरिटीज के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कीमतों में उछाल के चलते सोने में यह तेजी आई है। गौरतलब है कि सोना सोमवार को 39,048 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
जानकारी के मुताबिक, चांदी की बात करें, तो इसमें मंगलवार को बंपर तेजी दर्ज की गई है। चांदी में मंगलवार को 943 रुपये की तेजी आई है। इस तेजी से अब चांदी का भाव 47,146 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। गौरतलब है कि चांदी पिछले सत्र में 46,203 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली बढने से चांदी के भाव में यह तेजी दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम में भी 191 रुपये की तेजी आई। पटेल ने बताया कि वैश्विक कीमतों में तेजी और त्योहारी मांग के चलते सोने की कीमतों में यह तेजी आई है।