Aligarh. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर भड़काऊ भाषण देने के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर भड़काऊ भाषण दिया है।
कोर्ट ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मामले में सुनवाई की अगली तारीख 24 जनवरी तय की है। इन सभी के खिलाफ वकील प्रदीप गुप्ता द्वारा दर्ज कराई गई है। प्रदीप गुप्ता ने आरोप लगाए है कि इन सभी ने नागरिकता कानून को लेकर भड़काऊ भाषण दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई में सोमवार को नागरिकता कानून के खिलाफ बिना पुलिस अनुमति के रैली निकालने के लिए DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन सहित आठ हजार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के दौरान हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को सांत्वना देने मेरठ आ रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने वापस लौटा दिया है। वहीं कांग्रेस ने युपी पुलिस की इस रवैये की निंदा की है।
बताया जा रहा है नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को सांत्वना देने आ रहे राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को पुलिस प्रसाशन मेरठ सीमा के पास ही रोकने की तैयारी में था। लेकिन काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी ने सीओ और पुलिसकर्मियों को धक्का देकर आगे निकल गए। सीओ का कहना है कि वे बातचीत के लिए उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे थे लेकिन ऐस लगा कि गाड़ी उन्हें टक्कर मार देगी। इसके बाद वे आगे निकल गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें परतापुर पर रोका और दिल्ली वापस लौटाया। कांग्रेसियों ने इस बात की निंदा की।