बिजनेस डेस्क. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, विदेशों में मंदी और स्थानीय ज्वैलर्स की मांग में कमी आने से राष्ट्रीय राजधानी में आज सोमवार को सोने के भाव में गिरावट आई है। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में आज 100 रुपये की गिरावट आई और इसके भाव 33,620 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
वहीं चांदी की कीमतों में आज मामूली गिरावट देखी गई है। चांदी आज 10 रुपये की गिरावट के साथ 38,090 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। कारोबारियों के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों द्वारा लिवाली घटने के कारण चांदी के भाव में यह गिरावट हुई है।
वहीं वैश्विक स्तर की बात करें तो न्यूयॉर्क में सोने के भाव 1,333.90 डॉलर प्रति औंस पर रहे। वहीं चांदी के भाव 14.80 डॉलर प्रति औंस पर रहे। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार की अनिश्चितता के कारण वैश्विक स्तर पर बाजार में ज्यादा हलचल नहीं देखी गई।
राष्ट्रीय राजधानी में आज 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 33,620 रुपये और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 100 रुपये की गिरावट के साथ 33,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं गिन्नी सोने की कीमत 26,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बनी रहीं।