हेल्थ डेस्क. बेशक आप दिखने में बहुत खूबसूरत हों मगर, केवल चेहरे की सुंदरता ही खूबसूरती का पैमाना नहीं होती। शरीर के बाकी अंगों का खूबसूरत होना भी जरूरी है। इसलिए अपने चेहरे के साथ आपको अपने हाथ और पैरों का भी ध्यान रखना चाहिए। खसातौर पर आपको अपने पैरों का ध्यान रखना चाहिए।
अगर आपकी एड़ियां फटी हुई हैं तो यह आपकी सारी सुंदरता पर पानी फेर सकती हैं। इसलिए इनकी खास केयर करें। अगर आपकी एड़ियां फटती ही हैं तो आपको दादी मां के ये नुस्खे जरूर अपनाने चाहिए। यह आपको काफी आराम पहुंचा सकते हैं।
नींबू, ग्लिसरीन और गुलाबजल फुट मास्क
आप सोच रही होंगी की फटी एड़ियों में अगर नींबू लगाया जाएगा तो उनमें छरछराहट होगी मगर, नींबू में अम्लीय गुण होते हैं। यह रूखी सूखी त्वचा को ठीक करने में लाभदायक होता है। वहीं गुलाब जल में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक तत्व होते हैं यह इंफैक्शन को खत्म करती है और ग्लिसरीन से त्वचा सॉफ्ट होती है।
केला और एवोकाडो का मास्क
केला त्वचा पर एक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है। यह त्वचा को सॉफ्ट बनाता है। वहीं एवोकाडो में एसेंशियल ऑयल होता है। यह त्वचा को रिपेयर करता है और उसे फटने नहीं देता है। अगर आपकी एड़ियां फटी हुई हैं तो आपको ये मास्क पैरों पर लगाना चाहिए।
वैसलीन और नींबू के रस का पैक
यह पैक आपकी एड़ियों की रूखी सूखी त्वचा को मुलायम बनाएगा और उन्हें रिपेयर करेगा।
शहद का मास्क
शहद भी एंटीसेप्टिक होता है और फटी एड़ियों को रिपेयर करने में काफी मददगार होता है। इसे लगाने से काफी राहत मिलती है।