जज के सामने गिड़गिड़ाए लालू यादव

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 

चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में रांची जेल में 5 साल की सजा काट रहे लालू यादव ने इस बार की होली फिर से परिवार वालों के साथ मनाने का अनुरोध किया है। उन्होंने सीबीआई जज से जल्द फैसला सुनाने की दरख्वास्त की है। कोर्ट में मौजूद वकीलों के मुताबिक, दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू ने सीबीआई जज से गुहार लगाई और कहा कि सर होली से पहले सुनवाई कर दीजिए, कम से कम हमलोग होली तो मना पाएंगे। जिसके बाद जज शिशुपाल ने भी उन्हें ये आश्वासन दिया कि मामले में जल्द सुनवाई होगी। 

बता दें कि लालू यादव हर साल होली के इस त्यौहार को बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं। पटना स्थित लालू के आवास में उनका गंवई अंदाज होली के दिन लोगों को बेहद पसंद आता था। इस बार होली में मात्र एक पखवारे का वक्त रह गया है और लालू यादव रांची जेल में बंद है। मकर संक्रांति का चूड़ा-तिलकुट जेल में खा चुके लालू यादव को अब होली की चिंता सता रही है। इस डर के चलते उन्होंने जज से फैसले की सुनवाई जल्द करके की मांग की है। लालू चाहते हैं कि वह इस बार होली त्यौहार में रंगों के बीच उसी तरह धूम मचाये, जैसा वो हर बार करते हैं। 

गौरतलब हो कि चाईबासा मामले में रांची जेल में सजा काट रहे लालू यादव ने कोर्ट में जज के सामने कहा कि चाईबासा कोषागार से संबंधित अवैध निकासी के मामले में हड़बड़ी में फैसला हुआ है और देवघर मामले में आपने जो जजमेंट दिया है, उसमें आपका बहुत नाम हुआ है। इसके बाद जज ने कहा कि उनका नाम नहीं हुआ है, लालू प्रसाद की वजह से नाम हुआ है। इस पर लालू यादव बोले, “तबो त रहम करिए सर।”  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.