सामने आईं LG के 5G स्मार्टफोन की पहली तस्वीर, इसमें होगी डबल स्क्रीन

टेक डेस्क. LG Electronics ने सोमवार को अपने दूसरे 5G फोन की झलक पेश करते हुए एक वीडियो जारी की है, जिसमें अलग किए जा सकने वाले दो स्क्रीन्स हैं, जिसे अगले महीने लांच किया जाएगा।

LG ने इस स्मार्टफोन को थिनक्यू वी 50 को लांच करने के चार महीने बाद 6 सितंबर को बर्लिन में आईएफए में लांच करने की योजना बनाई है। IFA 2019 यूरोप का सबसे बड़ा टेक शो है।

रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी ने 15 सेकेंड का वीडियो जारी किया है, जिसका शीर्षक ‘ड्युअल द बेटर’ है। इसमें दो स्क्रीन का स्मार्टफोन दिखाया गया है।

कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता ने कहा है कि नए फोन में ‘फ्री स्टॉप हिंग’ टेक्नॉलजी का प्रयोग किया है, जो सेकेंड स्क्रीन को किसी भी स्थिति में रखने या लैपटॉप की तरह मोड़ने में सक्षम बनाता है।

संभावना है कि नए 5G फोन का नाम V60 होगा, जिसे सैमसंग के गैलेक्सी नोट से तगड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी। सैमसंग का Galaxy Note 10 अगस्त में लांच हुआ और Galaxy Fold सितंबर में लांच किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.