लखनऊ. समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सांसद नीरज शेखर बुधवार को राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान नीरज शेखर के साथ सपा के विधान परिषद सदस्य रवि शंकर सिंह और सीपी चंद्र भी मौजूद रहे। नीरज शेखर के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
दोपहर से ही नामांकन के लिए विधान भवन स्थित BJP के विधान मंडल दल के कार्यालय में लोग एकत्रित होने लगे थे। नामांकन के वक्त उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा और सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे। पूर्व सपा एमएलसी सीपी चंद्र और रवि शंकर सिंह भी राज्यसभा प्रत्याशी नीरज शेखर के नामांकन में मौजूद रहे।
नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में नीरज शेखर ने कहा कि चुनाव में जीत हार लगी रहती है, लेकिन समाजवादी पार्टी में सम्मान न मिलने की वजह से इस्तीफा देना पड़ा। BJP ने सम्मान दिया है, इसलिए यहां आया। राष्ट्रवाद और समाजवाद दोनों गरीबों के लिए काम करता है। समाजवादी पार्टी नेतृत्व ने मुझसे कभी बात ही नहीं की। देश में एक ही पार्टी BJP है जो राष्ट्र के लिए काम कर रही है।
नीरज शेखर का चुना जाना तय
BJP के बहुमत को देखते हुए नीरज शेखर का उच्च सदन के लिए चुना जाना तय है। चुनावी गणित के हिसाब से प्रचंड बहुमत की BJP सरकार के सामने विपक्षी सदस्यों की संख्या बहुत कम है। ऐसे में संभावना है कि इस सीट के लिए नीरज शेखर के अलावा कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं आएगा।