राजेश सोनी | Navpravah.com
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कल पाकिस्तान में एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनपर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि वह हिंदुस्तान के बराबर ही पाकिस्तान से भी प्यार करते हैं, हिंदुस्तान को भी अपने पड़ोसी से प्यार करना चाहिए। मणिशंकर के इस बयान के बाद अब कांग्रेस पार्टी में से ही उनके खिलाफ आवाज उठनी शुरू हो गई है।
कांग्रेस के तेलंगाना से राज्यसभा सांसद वी.हनुमंत राव ने मणिशंकर अय्यर पर निशाना साधते हुए कहा कि अय्यर को ऐसी टिप्पणी करना बंद करनी चाहिए। वह ऐसे विवादित बयानों के लिए पहले ही निलंबित हो चुके हैं। राव ने आगे कहा कि मणिशंकर के इस तरह के बयान का लाभ भाजपा चुनाव में उठा सकती है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने कहा कि मैं लिखत में राहुल गांधी से मणिशंकर अय्यर को पार्टी से निष्काषित करने को कहूंगा।
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसका खामियाजा कांग्रेस को गुजरात चुनाव के नीतिजों में उठाना पड़ा था। पार्टी ने मणिशंकर अय्यर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।