एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com फिलीपींस में एक महिला के चेहरे पर ट्यूमर है, जिसका आकार बाल्टी जैसा हो गया है। यह महिला ऑपरेशन से डर रही है और इस डर के कारण इस ट्यूमर का आपरेशन नहीं करवाना चाहती है।जिसके कारण इस महिला का सामान्य जीवन भी बाधित हो गया है। तेरेसिता ब्रियोन्स नाम की 79 वर्षीय इस महिला के गाल पर पांच साल पहले एक छोटी गांठ हो गई थी और उसने इस गांठ को मस्सा समझकर नजरअंदाज कर दिया था। अब धीरे-धीरे यह गांठ बढ़कर उसके सिर के आकार से भी बड़ी हो गई है। ट्यूमर का आकार बड़ा होने के कारण इस महिला को सोने में दिक्कत होती है और अब उसके अन्य काम भी प्रभावित होने लगे हैं। बता दें कि यह महिला बेहद गरीब है और लोगों से से आर्थिक सहायता लेकर ही अपने जीवन का गुजर बसर करती है। उस महिला का कहना है कि उसे ऑपरेशन से डर लगता है और इसलिए वह ऑपरेशन नहीं कराना चाहती है। उसके पास इतने पैसे भी नहीं हैं और उसकी उम्र भी अधिक है। वो इस ऑपरेशन को झेल भी नही पायेगी।