एटा की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 6 की मौत, दर्जनों लोग घायल

एटा. आवासीय क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री का संचालन लोगों के लिए बेहद घातक हो रहा है। एटा जिले के थाना मिरहची क्षेत्र में शनिवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। आतिशबाजी में हुए भीषण विस्फोट से दहल उठा। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। घायलों में से सात को यहां से रेफर कर दिया गया।

जिस मकान में विस्फोट हुआ वह पूरी तरह जमींदोज हो गया तथा आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए। हवा में लहरातीं लाशें घटनास्थल से 50 मीटर दूर तक जा गिरी। 15 मिनट तक रह-रहकर धमाके होते रहे। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।

मिरहची कस्बे की रहने वाली मुन्नी देवी के मकान में दीपावली के लिए तैयार की गई आतिशबाजी का जखीरा रखा हुआ था। शनिवार को दोपहर 11.45 बजे भीषण विस्फोट हुआ और मकान जमींदोज हो गया। इसी मकान में रखे हुए आतिशबाजी के बोरों में रह-रहकर धमाके होने लगे। दूर तक इन धमाकों की आवाज सुनी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा कि धमाकों के साथ ही मकान के अंदर और बाहर मौजूद लोगों के शव हवा में उछलकर दूर जा गिरे। किसी का पैर कटा पड़ा था तो किसी का हाथ और धड़। इस हादसे में पटाखा लाइसेंस धारक 50 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी लालाराम तथा 8 वर्षीय अंजली व उसकी बड़ी बहन 12 वर्षीय राधा पुत्री छोटेलाल, चंद्रपाल की 16 वर्षीय पुत्री शीतल तथा अनीस की 6 वर्षीय बेटी खुशी, अशोक की 14 वर्षीय बेटी रजनी की मौत हो गई।

मृतकों में से एक का शव क्षत-विक्षत होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में एक दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया, इनमें से सात की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सैफई रेफर किया गया हैं। पुलिस द्वारा मकान का मलबा हटवाया गया, जिसमें से हादसे में मारे गए लोगों के अंग मिले। कई घंटे तक रेस्क्यू आपरेशन चलता रहा। इधर हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सुखलाल भारती व एसएसपी सुनील कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए। बाद में मंडलायुक्त अजयदीप सिंह और डीआईजी डा. प्रीतिंदर सिंह ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। एसएसपी ने छह लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है, जबकि छह लोग गंभीर बताए हैं।

दोषियों पर होगी कार्रवाई

DM सुखलाल भारती ने कहा आतिशबाजी विस्फोट की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जाएगी, एसडीएम सदर नंदलाल मामले की जांच करेंगे। जांच में यह भी शामिल किया जाएगा कि आखिर घनी आबादी में पटाखे कैसे बनाए जा रहे थे। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.