Swami Chinmayananda से रंगदारी मामला: गिरफ्तारी से बचने को अग्रिम जमानत के प्रयास में लॉ छात्रा !

लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री Swami Chinmayananda पर यौन शोषण के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा अब गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में हैं। Swami Chinmayananda से रंगदारी मांगने के मामले में नामजद यह छात्रा अग्रिम जमानत लेने के प्रयास में प्रयागराज पहुंची हैं। उधर चिन्मयानंद पर यौन शोषण के मामले की जांच कर रही SIT आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी।

Swami Chinmayananda से रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए पीडि़त छात्रा अपने पिता और भाई के साथ प्रयागराज पहुंची है। छात्रा यहां पर अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल करेगी। यहां पर अग्रिम जमानत न मिलने की स्थिति में इस छात्रा की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।

छात्रा शनिवार देर रात ही गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रयागराज रवाना हो गई थी। जस्टिस मनोज मिश्र और जस्टिस मंजूरानी चौहान की डिवीजन बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। कोर्ट में पीडि़ता और उसके परिवार वाले भी अपना पक्ष रख सकते हैं। अपनी सुरक्षा और अग्रिम जमानत को लेकर अदालत से अपील कर सकते हैं। एलएलएम की एक छात्रा ने पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री Swami Chinmayananda पर रेप और यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीडि़त छात्रा ने जान का खतरा भी बताया है। इसके साथ ही गिरफ्तारी पर रोक की मांग को लेकर कोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की है।

छात्रा, उसके पिता व भाई के साथ हाईकोर्ट की महिला वकील शुभांगी सिंह और अंशुल भी थे। पांचों लोग एक कार से सुरक्षाकर्मियों के साथ प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि उन्होंने इसके बारे में SIT को अवगत कराने के साथ ही एंट्री रजिस्टर में भी इसका जिक्र किया है।

लॉ की छात्रा से Swami Chinmayananda के दुष्कर्म और यौन शोषण के मामले में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को अब तक हुई जांच और कार्रवाई की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी। इस मामले का स्वत: संज्ञान लेने वाली सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार की SIT को 23 सितंबर तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था।

SIT ने शुक्रवार को चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सुबह स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम ने चिन्मयानंद को उसके आश्रम से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट कराकर SIT ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चिन्मयानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रंगदारी मामले में छात्रा के दोस्त संजय, विक्रम और सचिन को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस मामले में SIT ने छात्रा को भी दोषी पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.