सुनील यादव | Navpravah.com
दिल्ली NCR में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। भूकंप की तीर्वता 6.2 दर्ज की गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है। श्रीनगर, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल में भी लोगों ने भूकम्प के झटके महसूस किए हैं। अब तक इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सबसे तेज झटके महसूस किये गए हैं। जैसे ही दिल्ली में झटके महसूस किये गए, लोग घर से बाहर निकल आए। वहीं चश्मदीदों का कहना है कि जैसे ही भूकंप के झटके लगे, वैसे ही हम सब गाड़ी से बाहर निकल आए। अब तक इस भूम्कम के झटकों से कहीं से कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
बता दें कि पिछले वर्ष दिसम्बर में भी दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई थी। उस दौरान भूकंप 8.49 मिनट पर आया था, जिसका केंद्र उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में था।