वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के चीफ स्टाफ मिक मुलवाने को खांसी आने पर ओवल ऑफिस से डांटकर बाहरकर दिया। दरअसल ट्रंप एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान मिक मुलवाने कमरे में मौजूद थे। ट्रंप टैक्स रिटर्न को लेकर जवाब दे रहे थे तभी मुलवाने को खांसी आ गई और उन्हें को एक और टेक देने को कहा गया। इसके बाद ट्रंप ने गुस्से में मुलवाने को कमरे से बाहर जाने को कह दिया।
ट्रंप ने इंटरव्यू रोकने को कहा
ट्रंप ने टैक्स रिटर्न को लेकर कहा कि यह एक शानदार फाइनेनशियल स्टेटमेंट है। तभी मुलवाने को खांसी आ गई। इससे बिफरे ट्रंप ने इंटरव्यू रोकने को कहा। ट्रंप ने कहा ‘आपको पता है कि मुझे यह सब पसंद नहीं है। इसके बाद ट्रंप ने मुलवाने से कहा कि यदि आपको खांसना ही है तो आप कमरे से बाहर निकल जाएं। हालांकि, इस दौरान मुलवाने कैमरे में दिखाई नहीं दे रहे थे।
रविवार को प्रसारित हुआ इंटरव्यू
ट्रंप का यह इंटरव्यू रविवार को टीवी चैनल पर प्रसारित हुआ। इस इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, चुनाव में गड़बड़ी और मुलर इंवेटीगेशन समेत कई मामलों को लेकर जवाब दिए। ट्रंप ने चुनाव में रूस से मदद लेने के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने इसे लेकर कहा कि यह गलत है और यह सब मीडिया का फैलाया हुआ है। गौरतलब है कि ट्रंप पहले भी इसे लेकर मीडिया को दोष देते रहे हैं।