90Hz डिस्प्ले के साथ लांच हो सकता है Huawei Mate 30 Pro !

टेक डेस्क. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei Mate 30 Pro में OnePlus 7 Pro की तरह ही 90Hz डिस्प्ले दिया जा सकता है।

इस बात की जानकारी इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के हाल ही में जारी रेंडर से मिली है। Huawei के फ्लैगशिप Mate सीरीज में ड्यूल पंच होल डिस्प्ले भी दिया जा सकता है। इस ड्यूल पंच होल में दो सेल्फी कैमरे फिट किए जा सकते हैं।

Huawei Mate 30 Pro के लीक हुए रेंडर में यह भी पता चला है कि फोन के डिस्प्ले में कर्व्ड एज दिया गया है। इसके अलावा फोन के बायीं तरफ ऊपरी कॉर्नर में ड्यूल पंच होल दिया गया है। फोन के रियर पैनल की बात करें तो इसमें भी Honor 20 और Honor 20 Pro की तरह ही क्वॉड कैमरा सेट अप दिया जा सकता है।

इसके क्वॉड कैमरे V शेप में दिए जा सकते हैं, जिसके बीच में LED फ्लैश दिया जा सकता है। इसका रियर कैमरा 5x ऑप्टिकल जूम और 50x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट कर सकता है।

कंपनी ने पिछले साल भारत में Huawei Mate 20 Pro को नवंबर में लॉन्च किया था। इसमें 3D फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा Huawei Mate 20 Pro किरीन 980 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है। यह कंपनी का अब तक का सबसे प्रीमियम प्रोसेसर है।

Huawei Mate 30 Pro में भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखा जा सकता है। OnePlus 7 Pro का डिस्प्ले इस साल लॉन्च हुए सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स से बेहतर माना जा रहा है। Huawei Mate 30 Pro में अगर यह डिस्प्ले दिया जाएगा तो इस साल 90Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च होने वाला यह दूसरा स्मार्टफोन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.