HIV से भी ज्यादा खतरनाक है ये रोग, लोगों को सुला रही मौत की नींद

हेल्थ डेस्क ।। एचआईवी से भी ज्यादा खतरनाक ये बीमारी है। ये बीमारी यौन संक्रमण से फैलती है। ये बीमारी एचआईवी से ज्यादा तेजी से फैलती है। यह बात एक ताजा रिसर्च में सामने आई है।

इस बीमारी का नाम सिफलिस है। रोग निवारण एवं नियंत्रण के लिए बने नए यूरोपियन सेंटर के अध्ययन में इस बीमारी का खुलासा हुआ है। खुलासे में जो आंकड़े निकलकर सामने आए हैं, वह बेहद ही चौंकाने वाले हैं। डॉक्टरों में इस बीमारी को लेकर काफी चिंता है।

माना जाता है कि ये बीमारी पहले भी विश्व में थी। लेकिन इसको भूला दिया गया था। अब फिर से बीमारी पैर पसार रही है। अगर सिंगापुर की बात करें तो पिछले 5 वर्षों में हर साल 1500 नए मरीज़ बढ़ रहे हैं। वहीं, यूरोपियन सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार 2010 में ये बीमारी अपने न्यूनतम प्रभाव में थी। यूरोप में इसकी स्थिति बहुत ही भयानक हो गई है।

यूरोपियन सेंटर ईसीडीसी के अनुसार, साल 2017 में ही सिफिलिस के 33 हज़ार से ज़्यादा नए मरीज़ सामने आए। पूरे यूरोप में अब तक 2 लाख 60 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 2010 में जहां हर एक लाख लोगों में से औसतन 4।2 लोगों को ये बीमारी होना पाया गया था, 2017 में ये औसत 7।1 देखा गया। यूरोप के 15 देशों में 15 फीसदी मरीज़ों की बढ़ोत्तरी हुई। पांच देशों आइसलैंड, आयरलैंड, यूके, जर्मनी और माल्टा में 100 फीसदी या उससे भी अधिक रोगी बढ़े।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.