इलाहाबाद: छात्र दिलीप सरोज हत्या कांड का मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह गिरफ्तार

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com

इलाहाबाद में मामूली विवाद में एलएलबी के छात्र दिलीप सरोज की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एडीजी एसएन सबत ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि एलएलबी के छात्र की हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी ज्ञानप्रकाश अवस्थी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर कार भी जब्त की है। 9 फरवरी की रात एक रेस्टोरेंट के बाहर डंडे से पीटकर दिलीप सरोज की हत्या कर दी गयी थी। दिलीप मारपीट के बाद ही कोमा में चला गया था और एक निजी अस्पताल में रविवार सुबह उसकी मौत हो गई थी।

खाना खाने के बाद वह रेस्टोरेंट के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर फोन पर बात कर रहा था, तभी तीन से चार लोग रेस्टोरेंट की सीढ़ियों से उतरे और दिलीप से हल्का सा टकरा गए। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी और मामला बढ़ता चला गया।रेस्टोरेंट में लगे CCTV और एक युवक द्वारा बनाये गये विडियो में यह पूरी घटना दिखाई दे रही है। इसके आधार पर पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। डाक्टरों के मुताबिक, दिलीप के सिर में गहरी चोट लगी थी, इसलिए वो उसे नही बचा सके।

पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने कहा कि दिलीप के भाई ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। CCTV फुटेज और इस घटना के वायरल हुए वीडियो के आधार पर मुख्य अभियुक्त के तौर पर विजय शंकर सिंह की पहचान की गई थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.