केजरीवाल ने फिल्म पद्मावती को सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर राज्य सरकारों और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सारे राज्य सरकार, केंद्र सरकार और सर्वोच्च न्यायालय मिलकर एक फिल्म को शान्ति पूर्ण तरीके से सिनेमा घरों में रिलीज नहीं करा सकते, तो हम हमारे देश में विदेशी निवेश कैसे लाएंगे?
उन्होंने आगे कहा कि एफडीआई को भूल जाओ, यहां तक कि स्थानीय निवेशकों को भी डर लग रहा है। पहले से ही घटती अर्थव्यवस्था के लिए यह अच्छा नहीं है। नौकरियों को लिए इस समय देश में अच्छा माहौल नहीं है। गौरतलब है कि सोमवार को ही केजरीवाल ने अपने विधायकों को अयोगय घोषित करने के लिए भाजपा पर हमला बोला था।उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऊपर वाले ने मेरी पार्टी को कुछ सोचकर ही विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीट दी थी। इससे यह साबित होता है कि हर कदम पर ऊपरवाला आम आदमी पार्टी के साथ है।
केजरीवाल ने आगे कहा है कि मैं हमेशा से कहता आया हूं कि ये सब ऊपर वाले का ही चमत्कार है। उसे भी पता होगा की ये लोग तीन साल बाद हमारे 20 विधायकों को अयोग्य ठहरा देंगे, इसलिए ऊपर वाले ने हमें 70 में से 67 सीटें दीं। वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री इस फैसले को अलोकतात्रिंक और असंवैधानिक बताया था।