सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
देश में कैश का इस्तेमाल नोटबंदी के पहले के स्तर पर पहुंच गया है। अब सरकार डिजिटल पेमेंट को दोबारा बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है। सरकार की प्लानिंग से आम आदमी को झटका भी लग सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार कैश के इस्तेमाल को महंगा करने की प्लानिंग कर रही है। सरकार बैंक से कैश निकालना मुश्किल करने की योजना बना रही है। साथ ही एटीएम से फ्री ट्रांजैक्शन को भी कम करने की तैयारी कर रही है।डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने के लिए अगर कैश के इस्तेमाल को महंगा किया जाता है, तो इसका ज्यादा नुकसान आम जनता को होगा। इस कोशिश के तहत सरकार बैंक से कैश निकालना मुश्किल तो करेगी ही, साथ ही बैंकों के कैश काउंटर भी कम किए जा सकते हैं।
IT मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को अहम सिफारिशें दी हैं। जिसमें डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने वाले बैंक कर्मियों को इंसेंटिव भी दिया जाएगा और रिटेलर्स को पीओएस मशीन फ्री देने की सिफारिश भी की गयी है। IT मंत्रालय ने कैश की निकासी को मुश्किल किया जाए, एटीएम फ्री ट्रांजैक्शन को कम किया जाए, डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ाने वाले बैंक कर्मियों को इंसेंटिव दिया जाए, इकोनॉमी को फॉर्मल बनाने की कोशिश की जाए आदि सिफारिशें की हैं।