मुंबई।। कोरोना वायरस की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ रही चिंताओं और वैश्विक शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजारों में भी शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत 1459.52 अंक की भारी गिरावट के साथ हुई। सुबह इसमें 1,131.54 अंक की गिरावट के साथ 37,339.07 अंक पर कारोबार हो रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 342.45 अंक की गिरावट के साथ 10,926.55 अंक पर कारोबार हो रहा है।
मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.89 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3.2 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में चौतरफा बिकवाली दिख रही है।
बैंक निफ्टी 4.56 फीसदी टूटकर 27,500 के आसपास दिख रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 3.58 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 3.64 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.65 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 2 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 4.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 4.2 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 2.2 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 3.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 1080 अंक की कमजोरी के साथ 37,390 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 305 अंक की कमजोरी के साथ 10,965 के आसपास कारोबार कर रहा है।