हेल्थ डेस्क।। दुनिया भर में अब तक तबाही मचा चुके इस वायरस का रुकने का नाम नहीं है. भारत में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुजरात शहर के सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस का एक और संदिग्ध केस दर्ज हुआ है. इंग्लैंड के नोटिंगहाम से राजकोट लौटे 19 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण पाए जाने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है. साथ ही उसके सैम्पल जांच के लिए अहमदाबाद भेजे गए हैं. गौरतलब है कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के करीब 127 जितने पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं.
आपको बता दे, जिसमें सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में 39 और केरल में 22 पॉजिटिव मामले दर्ज हुए हैं. कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में पहली मौत हुई है. कोविड-19 से पीड़ित 64 वर्षीय वृद्ध का मुंबई के कस्तुरबा अस्पताल में उपचार चल रहा था. वृद्ध के साथ देश में कोरोना वायरस से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है.