देशभर में पेट्रोल डीज़ल की कीमतें आसमान छू रही हैं। इसी के विरोध में मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई शहरों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। मंगलवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत जहां 80 रुपये 77 पैसे तक पहुंच गई, वहीं डीजल के दाम 68 रुपये 13 पैसे रहे। पहली जनवरी से ही तेल की कीमतों में तेज़ी से उछाल आया है और मुंबई में पेट्रोल के दाम 80 के पार हो चुके हैं।
तेल की कीमतों का विरोध करते हुए कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में शामिल करने की मांग की जा रही है। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने दावा किया है कि पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में लाने से पेट्रोल की कीमत 40-42 रुपये हो जाएगी और डीजल और गैस भी सस्ते दामों में मिलेंगे।
वहींम, बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों का सीधा असर व्यवसाइयों पर पड़ रहा है। एक व्यापारी ने बताया कि उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार है, ऐसे में बढती पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें उनके व्यापार पर बुरा असर डाल रहीं हैं। वहीं कैब ड्राइवर सचिन मोरे ने बताया कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का असर उनकी प्रतिदिन की आमदनी पर हो रहा है, उनकी कमाई पेट्रोल और डीजल भराने में ही चली जाती है।