कर्नाटक संकट के बीच कांग्रेस विधायक रोशन बेग बोले- BJP में शामिल हो रहा हूं…

New Delhi. कर्नाटक में जारी सियासी संकट से निपटने के लिए कांग्रेस हरसंभव कोशिश करने में जुटी हुई है। इन सबके बीच कांग्रेस से निलंबित चल रहे विधायक रोशन बेग ने ही पार्टी की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।

दरअसल, विधायक रोशन बेग ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया है, उससे मैं आहत हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा और बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा। बता दें कि रोशन बेग को कांग्रेस ने ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था।

रोशन बेग ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के मेर प्रति किए गए व्यवहार से आहत हूं और मुझे कड़वा सच बोलने के कारण निलंबित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व पूरी तरह से नाकाम रही है और उनकी कोई जवाबदेही नहीं है। मैं न मुंबई जा रहा हूं और न गोवा, मैं यहीं बेंगलुरु में ही रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं विधायक के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। साथ ही बीजेपी के संपर्क में हूं। उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा कि क्यों नहीं। मैं ईमान नहीं बदल रहा हूं। बीजेपी भी एक राजनीतिक पार्टी है। उसमें क्या बुरी बात है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर शिवाजीनगर से विधायक रोशन बेग ने कांग्रेसी नेताओं पर निशाना साधा था। विधायक बेग ने सिद्धारमैया के ‘अहंकार” और केपीसीसी अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव की ‘अपरिपक्वता’ को ‘फ्लॉप शो’ के लिए जिम्मेदार ठहराया था। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.