हेल्थ डेस्क. होठों का कालापन दूर करने और होठों की त्वचा पर मॉइश्चराइज की कमी दूर करने के लिए खास घरेलू तरीके काम आ सकते हैं। बता दें, मौसम बदलाव में होठों पर होने वाली समस्याओं जैसे लिप पिगमेंटेशन से जल्दी छुटकारा दिलाने में खास सहायक है। होठ की खूबसूरती आपकी सुंदरता को और भी बढ़ा देती है। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं किस तरह से इसके कालेपन को दूर कर सकते हैं।
ग्लिसरीन और गुलाबजल
होठों का कालापन दूर करने के लिए ग्लिसरीन और गुलाब जल खास सहायक है। गुलाब जल ग्लिसरीन बराबर मात्रा में मिलाकर रात्रि सोने से पहले होठों त्वचा पर लगायें। ग्लिसरीन और गुलाबजल त्वचा और लिप पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाने में सक्षम है।
नींबू रस
नींबू एक तरह से नेचुरल ब्लीचिंग सुरक्षा कवच बनाए रखने में सहायक है। नींबू का रस होठों की त्वचा पर हुए पिगमेंटेशन से निजात दिलाने में खास है। होठों को मुलायम सुन्दर सदाबहार रखने के लिए सप्ताह में 2-3 बार होठों पर नींबू का रस लगाएं। 8-10 मिनट बाद सादे पानी से साफ कर लें।
हल्दी और दही का पेस्ट
हल्दी और दही पेस्ट होठों पर सप्ताह में 2-3 बार लगाने से होठों की त्वचा रंजकता से आसानी से छुटकारा मिलता है। हल्दी होठों की त्वचा को मुलायम व सुन्दर बनाने में खास सहायक है। हल्दी के गुणों के कारण हल्दी को हेल्दी भी कहा जाता है।
आलू का रस
आलू को बीच में दो हिस्से में काट लें। इसे होठों की त्वचा पर हल्का रगड़ें। आलू होठों की त्वचा से कालापन दूर करने में खास सहायक है। आलू का रस लिप्स पिगमेंटेशन रिमूव करने में तेजी से इस्तेमाल किया जा रहा है।
ताजा खीरा
खीरा होठों की त्वचा सेे पिगमेंटेशन से निजात दिलाने में खास सहायक है। खीरे को पतले स्लाइस में काट कर होठों, आंखों के नीचें बने डार्क त्वचा पर लगाएं और हल्का रगड़ें। बाद में सादे पानी से साफ करके धो लें।