सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने रविवार को पीएम मोदी पर उनकी उस टिप्पणी के लिए निशाना साधा था कि पकौड़ा बेचना एक तरह का रोजगार है। पी चिदंबरम की इस बात पर अब भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है। भाजपा ने कांग्रेस पर ‘गरीब और आकांक्षी भारतीयों’ का अपमान करने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है। भाजपा ने कहा चिदंबरम का यह बयान आपत्तिजनक है, जिससे भारतीयों के गरीमा को ठेस पहुँची है।
पी चिदंबरम ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि पकौड़ा बेचना भी एक रोजगार है। उस तर्क से तो भीख मांगना भी एक रोजगार है, सच्चाई यह है, कि भारत ने तीन वर्ष में मामूली आर्थिक वृद्धि की है लेकिन रोजगार के अवसर नहीं बढ़े हैं। सरकार को समझ में नहीं आ रहा है कि रोजगार का सृजन कैसे करना है।
चिदंबरम ने कई ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी सरकार को ‘समझ नहीं आ रहा’ कि रोजगार कैसे सृजित किया जाए। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि सरकार रोजगार सृजन के बारे में बेतुके दावे करके हमारे ‘कॉमनसेंस’’ पर हमला कर रही है।
भाजपा ने ट्विटर पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गरीब और आकांक्षी भारतीयों का फिर से अपमान किया है। लाखों मेहनती भारतीयों की आजीविका की तुलना भीख मांगने से करके कांग्रेस ने गरीबों का हमेशा की तरह तिरस्कार किया है।