लखनऊ।। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना खौफ फैला रखा है. लेकिन इससे फिलहाल सबसे प्रभावित देश चीन और इटली ही हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस दुनिया भर के लिए एक विकराल समस्या बनता जा रहा है. इस बीच कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी मंत्रियों को वर्क फ्रॉम होम की हिदायत दी है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह लखनऊ में गायिका कनिका कपूर की पार्टी में शामिल थे. इसके बाद उन्होंने अपना कोरोना वायरस टेस्ट कराया है और खुद को आइसोलेट कर लिया है. गुरुवार को जयप्रताप सिंह से मुलाकात करने वाले बीजेपी के तीन विधायकों ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है.
इसके साथ ही नोएडा के MLA और बीजेपी के प्रदेश महासचिव पंकज सिंह, जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह और दादरी के विधायक तेज पाल को सभी से पृथक कर लिया है क्योंकि वे बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा में स्वास्थ्य मंत्री से मिले थे. बता दें कि यूपी में अबतक कोरोना वायरस से 24 लोग पॉजिटिव घोषित किए जा चुके हैं. इनमें से 9 लोगों का इलाज हो चुका है यानी कि अब वे स्वस्थ्य हैं.