हेल्थ डेस्क।। गाजियाबाद में मिले दूसरे कोरोना पॉजिटिव को जिला MMG अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दरअसल, उसकी लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आयी है। हालांकि उसे एहतियातन अगले 14 दिन तक होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है। इसके अलावा कम्बाइंड अस्पताल में भर्ती पांच संदिग्ध मरीजों की भी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें भी छुट्टी दे दी गई है। वहीं शुक्रवार को 4 संदिग्ध मरीजों को कम्बाइंड अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती किया गया है। इनमें से 3 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है, जबकि तीसरे मरीज का सैंपल नोएडा में लिया गया है, जिसकी अभी रिपोर्ट नहीं आई है।आपको बता दें, कि जिले में कारोबारी पिता और उनके बेटे में कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद पिता को दिल्ली में भर्ती करवाया गया था, जबकि बेटे को जिला एमएमजी अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया था। दो दिन पहले दिल्ली सफदरजंग में भर्ती कारोबारी को छुट्टी दे दी गई थी। वहीं उनके बेटे की भी लगातार दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, इसलिये उसे भी अस्पताल से छुट्टी दे गई। जिले के दोनों पॉजिटिव मरीजों के सही होने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। हालांकि पिता-पुत्र दोनों को 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।