सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
भारतीय रिजर्व बैंक ने आज सार्वजनिक क्षेत्र के किसी भी बैंक को बंद करने की अफवाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने स्पष्टीकरण दिया है कि किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बंद नही होगा।
रिजर्व बैंक ने कहा कि सोशल मीडिया सहित मीडिया के एक वर्ग में कुछ भ्रामक सूचनाएं चल रही हैं कि पीसीए के तहत डाले जाने की वजह से कुछ सरकारी बैंकों को बंद किया जा सकता है। उन्होंने ऐसी सारी बातों को अफवाह बताया और कहा कि उनकी योजना तो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत करने की है।
वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने ट्वीट किया, किसी भी बैंक को बंद करने का सवाल नहीं उठता, सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत कर रही है। उनमें 2.11 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डालने की योजना है, इसलिए अफवाहों पर विश्वास नहीं करें।
रिजर्व बैंक ने जोर देकर कहा कि पीसीए ढांचा दिसंबर, 2002 से परिचालन में है, इसके तहत 13 अप्रैल, 2017 को जारी दिशानिर्देश पूर्व की रूपरेखा का ही संशोधित संस्करण हैं।