सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद पर योगी सरकार ने सोमवार को मुहर लगा दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मुख्य सचिव राजीव कुमार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन कर दिया है। UPSSSC के चेयरमैन चन्द्रभूषण पालीवाल बनाये गये हैं।
चन्द्रभूषण पालीवाल 1981 बैच के आईएएस हैं और सेवानिवृत्त हो चुके हैं। चंद्रभूषण पालीवाल उत्तर प्रदेश के जालौन के रहने वाले हैं, इनकी अंतिम तैनाती राजस्व परिषद में थी। रविवार को शाम बहुप्रतीक्षित अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के गठन के लिए अध्यक्ष व सदस्यों के नाम पर सीएम ने सहमति दी थी। इसके साथ समूह ‘ग’ की भर्तियां शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है।
चन्द्रभूषण पालीवाल को अध्यक्ष, हृदय नारायण राव, डॉ. सीमा रानी, डॉ. ओंकार प्रसाद मिश्र, अरूण कुमार सिन्हा तथा डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल को आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। 3 अगस्त, 2017 को योगी सरकार ने आयोग के गठन के लिए प्रस्ताव मांगा था। पिछली अखिलेश सरकार में प्रदेश में 80 नेताओं को अलग अलग निगमों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और विभागों में एडवाइजर के तौर पर तैनाती मिली थी।