आज सीबीअाई ने भ्रष्टाचार के अारोप में सेंट्रल जीएसटी कमिश्नर संसार चंद को 10 लोगों समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार हुए उनमें चार बिचौलिए, तीन सुपरीटेंडेंट, संसारचंद की पत्नी और उनके निजी सचिव हैं। जीएसटी लागू होने के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। सेंट्रल एक्साइज और सर्विस टैक्स विभाग के कमिश्नर संसारचंद 6 महीने पहले से ही जांच एजेंसियों के निशाने पर थे।
जब कल सुबह संसारचंद लखनऊ के लिए निकले, क्योंकि लखनऊ से उन्हें दिल्ली जाना था, लेकिन दिल्ली जाने से पहले ही फैजाबाद में सीबीआई ने संसारचंद को गिरफ्तार कर लिया। फैजाबाद से संसारचंद की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद शाम 4 बजे सीबीआई अधिकारियों ने सर्वोदय नगर स्थित सेंट्रल जीएसटी मुख्यालय में भी छापा मार दिया। बिचौलियों में उद्यमी मनीष शर्मा (निदेशक शिशु सोप), अमित अवस्थी, अमन जैन, चंद्रप्रकाश उर्फ मोनू भी शामिल हैं। बिचौलियों पर आरोप लगाया गया है कि वे घूस का पैसा अफसरों तक पहुँचाते थे।
सूत्रों के अनुसार, संसारचंद घूसखोर अधिकारी थे, वे लोगों से घूस लेते थे। अपने पद का दुरुपयोग करते हुए, उन्होंने एक सिंडीकेट बना लिया था, जिससे उन्हें अच्छा फायदा होने लगा था। घूस की काली कमाई का ‘फ्लो’ नीचे से ऊपर तक होता था। संसारचंद 6 महीने से ही जांच के रडार पर थे और अब जाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया।