कासगंज हिंसा में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अब तक हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अभी पुलिस ने तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता के हत्या में शामिल दूसरे मुख्य आरोपी राहत कुरैशी को भी गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस को काफी दिनों से राहत की तलाश थी।
बता दें कि कुरैशी हत्या के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस काफी दिनों से राहत के दोस्तों से पूछताछ कर रही थी। राहत कुरैशी के ऊपर कासगंज दंगों में शामिल होने के आरोप लगे हैं। पुलिस क़ाफी दिनों से दंगे में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने कासगंज में हिंसा फैलाने के आरोप में 120 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था। राहत कुरैशी दंगे फैलाने का भी आरोपी है। 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदाय में हिंसा भड़की थी। वहीं इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। सपा पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने सरकार द्वारा मुस्लिमों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया था।