एनपी डेस्क न्यूज़ | Navpravah.com
आईडीबीआई बैंक के 600 करोड़ रुपए के घोटाले में सीबीआई ने एक्शन तेज कर दिया है, आज सीबीआई कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस मामले में आईडीबीआई के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी के घर भी छापेमारी की गई है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सीबीआई ने कुल 50 ठिकानों पर छापेमारी की है, छापेमारी में क्या-क्या मिला है इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। सीबीआई ने छापेमारी के दौरान DSL ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर शिवासनकरन के खिलाफ केस दर्ज किया है, इसके अलावा उनकी एक्सेल सनसाइन पर भी केस दर्ज किया गया है।
आईडीबीआई बैंक में फर्जी दस्तावेजों के जरिए 772 करोड़ रुपये का फ्रॉड करने का मामला सामने आया था। यह फ्रॉड बैंक की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना स्थित 5 शाखाओं में सामने आया, सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।