एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
भारत की ओर से सोमवार को एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान को आतंकवाद से मुकाबले की दिशा में गंभीरता दिखानी चाहिए। भारत ने स्पष्ट किया कि बातचीत एवं आतंकवाद दोनों एकसाथ नहीं चल सकता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि आतंकवाद से मुकाबले में पाकिस्तान के सहयोग के अभाव एवं गैर-सरकारी तत्वों के इस्तेमाल से सार्थक बातचीत के लिहाज से बहुत मुश्किल परिस्थितयां बन गयी हैं। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने सोमवार को नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा भी की।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 15 कोर के जनरल आफिसर कामांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. भट ने नियंत्रण रेखा की स्थिति तथा विभिन्न आतंकवादी समूहों की गतिविधियों के बारे में राज्यपाल को अवगत कराया और वरिष्ठ नेताओं के साथ लगभग पूरा दिन भी बिताया।
इसी मामले में सेना के एक अधिकारी ने कहा कि शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने उत्तर कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और जम्मू कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त उच्च स्तरीय बैठक शरीफाबाद स्थित किलो फोर्स मुख्यालय में हुई।