कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार समेत भारत दौरे पर पहुंचे हैं। आज उन्होंने अपने परिवार समेत दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल का दीदार किया। कनाडाई पीएम ट्रूडो रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे ताजमहल देखने पहुंचे। उन्होंने ताजमहल को एक बेहतरीन इमारत बताया।
ताजमहल का दीदार करने के बाद कनाडाई पीएम ट्रूडो ने कहा कि यह दौरा मेरे लिए काफी खास है। उन्होंने आगे कहा कि अपने बच्चों के साथ पिता के रूप में यहां आना काफी स्पेशल है और हमने यहां काफी इन्जॉय किया। यह काफी खास लम्हा है। ताजमहल का दीदार करने के बाद कनाडाई पीएम अमृतसर भी जाएंगे और स्वर्ण मंदिर का दौरा करेंगे। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर भी साथ में मौजूद रहेंगे।
यह दौरा दोनों देश भारत और कनाडा के लिए अहम है। इसमें यूरेनियम, खालिस्तान और दोनों देशों के बीच कारोबार बढ़ोत्तरी पर बातचीत हो सकती है। कनाडाई पीएम ट्रूडो प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले भारत दौरे पर आए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में भारत में कनाडा का निवेश 15 अरब डॉलर तक पहुँच गया है। गौरतलब है कि इससे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार किया था। इस दौरान उनके साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे।