बिहार ब्यूरो । Navpravah.com
बिहार में अररिया लोकसभा सीट और बिहार विधानसभा की दो सीट जहानाबाद और भभुआ पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू है।
अररिया से राजद सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन, जहानाबाद से राजद विधायक मुंद्रिका सिंह यादव तथा भभुआ से भाजपा विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के कारण चुनाव आयोग ने नौ फरवरी को इन सीटों पर उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की थी। अररिया से कुल सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें राजद ने दिवंगत सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के पुत्र सरफराज आलम को और भाजपा ने प्रदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
जहानाबाद से कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें राजद ने दिवंगत विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के पुत्र कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव को और जदयू ने अभिराम शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। भभुआ में कुल 326 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 2.5 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। लोकसभा की इस एक सीट और दो विधानसभा सीटों पर मतदान के दौरान 281 माइक्रो ऑब्जर्वरों द्वारा बूथों पर नजर रखी जा रही है।