Afghanistan के राष्ट्रपति Ashraf Ghani की रैली में बम धमाका, 24 की मौत

वर्ल्ड डेस्क. Afghanistan के राष्ट्रपति Ashraf Ghani की रैली में हुए भीषण बम धमाके में 24 लोगों के मारे जाने की खबर है। Afghanistan के नॉर्दन परवान प्रांत में हुए इस धमाके में 31 लोग घायल हुए है। अफगानी अधिकारियों के मुताबिक यह धमाका एक पुलिस वाहन में राष्ट्रपति Ashraf Ghani के रैली स्थल करीब हुआ।

राष्ट्रपति के अभियान के प्रवक्ता हामिद अज़ीज़ का कहना है कि राष्ट्रपति ग़नी धमाके के वक्त वहीं मौजूद थे, वह सुरक्षित है। अजीज ने कहा कि वह बाद में इस बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। परवान में प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता वाहिदा शाहकर का कहना है कि विस्फोट हुआ था, जबकि मंगलवार को कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार पर रैली चल रही थी।

अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि Afghanistan में अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनावके लिए फिलहाल चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.