भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया, पढ़ें विस्तार से

सौम्या केसरवानी | navpravah.com

नई दिल्ली | आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोहतक से हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है, घोषित पत्र जारी करते समय प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, ओमप्रकाश धनखड़, सुभाष बराला, सुधा यादव व अन्य लोग मौजूद थे।

इस घोषणा पत्र में प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं –

1 – चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा

2 – 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद

3 – 2 लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी

4 – सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2,100 रुपये दिये जायेगें

5 – शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास

6 – सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त

7 – हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे

8 – दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क

9 – हर घर गृहणी योजना तहत 500 रुपये में सिलेंडर

10 – अळल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर

11 – डीए और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि

12 – भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति

13 – भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत

14 – छोटी पिछड़े समाज की जातियों के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड

15 –  हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी

इस घोषणा पत्र को लेकर मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन ने कहा कि,
मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इस घोषणा पत्र को बनाने में अपने सुझाव दिए हैं, इस बार हमारे घोषणा पत्र में एरिया वाइज जरूरत की चीजों का शामिल किया है। इस पत्र में महिला, युवा, किसान, उद्योगपति, छोटे व्यापारी, पिछड़े वर्ग के लोग, बेरोजगार युवाओं के लिए संकल्प पत्र में कुछ न कुछ रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.