नई दिल्ली। अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी कड़ी में बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक बड़ा बयान दिया है। अपने उत्तर बंगाल के दौरे में बीजेपी सांसद और बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा की पश्चिम बंगाल में 70 लाख घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल हैं। आने वाले विधानसभा चुनावों में उनके नामों को हटाकर के ही चुनाव होगा। इसके साथ दिलीप घोष ने कहा की पूरे देश में दो करोड़ घुसपैठिये मौजूद हैं।बंगाल में एक करोड़ घुसपैठियों में से 70 लाख के नाम पश्चिम बंगाल के वोटर लिस्ट में हैं। आने वाले दिनों में इन 70 लाख घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से हटाकर कर ही चुनाव होगा।
बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि 70 लाख घुसपैठियों में से 50 लाख लोग तृणमूल कांग्रेस को वोट देते हैं। बीजेपी को पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में 2 करोड़ 30 लाख वोट मिले थे और अब जो स्थिति है उसमे 3 करोड़ से ज़्यादा वोट बीजेपी को मिलने वाले है। इसके साथ ही दिलीप घोष ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में 200 से भी ज्यादा सीटें बीजेपी जीतेगी और बंगाल में सरकार बनाएगी।
दिलीप घोष ने यह सारे दावे कूचबिहार के तूफानगंज में अपनी सभा के दौरान किए। सभा मंगलवार दोपहर को होने वाली थी, मगर दिलीप घोष के देर से पहुंचने के चलते सभा को शाम में रखी गई, जिसमें भारी तादाद में बीजेपी समर्थक शामिल हुए। सभा के शुरू होते-होते अंधेरा हो गया था, मगर कड़ाके की ठण्ड की परवाह न करते हुए बीजेपी समर्थक लोक मैदान में डटे रहे।
इतनी भीड़ देखने के बाद बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि इससे पहले इतनी संख्या में लोग नहीं जुटे थे। सभा के पहले CAA के समर्थन में एक विशाल पद यात्रा निकाली गई। बीजेपी की तरफ से और शहर में दिलीप घोष को देखने के लिए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। सभा में दिलीप घोष ने तृणमूल के उत्तर बंगाल के विकास मंत्री पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि तृणमूल के लंबे कद के नेता अब छोटे हो गए हैं और आने वाले दिनों में उनके लिए कोई काम नहीं रहेगा।