रातों-रात फेमस हुई प्रिया प्रकाश वारियर के वायरल गाने पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पहले फिल्म को लेकर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज हुई, फिर मुंबई में राजा फाउंडेशन ने सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिखकर गाने पर तत्काल बैन लगाने की मांग की थी।
अब मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के एक बीजेपी नेता ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर इस पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही इस गाने के विरोध में फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया है। बीजेपी नेता ने लिखा है कि जिस देश में केवल लड़की की आंख मारने से 24 घंटे के भीतर 7 लाख फॉलोवर्स हो जाएं, उस देश का युवा पकौड़े बेचने के लायक ही है, ये एक शर्म की ही बात है।
संजीव ने पीएम मोदी को पत्र लिख कर यह बताया है कि हाल ही में प्रिया प्रकाश वारियर के वायरल गाने से देश में माहौल खराब हो रहा है और परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। ऐसे में इस तरह के गाने युवाओ को भटका सकते हैं, इसलिए इस को प्रतिबंधित करना चाहिए। लेकिन, कांग्रेस ने बीजेपी के इस वीडियो पर बैन लगाने की मांग को गलत बताते हुए कहा है कि आज का युवा समझदार है और किसी के कहने पर नहीं भटकेगा। बैन लगाना है, तो दूसरी चीजों पर लगाएं।