क्राइम डेस्क. गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद काम करने वाली एक युवती ने अपने दोस्त पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने एप के जरिए पहले दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है।
जब युवती ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी से साफ इनकार करते हुए युवती को बदनाम करने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने पालम विहार थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता मूलरुप से पंजाब की रहने वाली है।
30 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम में रहती है और यहां एक निजी कंपनी में मैनेजर है। करीब 10 माह पहले टिंडर एप पर उसकी दोस्ती पंजाब के ही रहने वाले युवक कुलविंदर से हुई थी। युवती का आरोप है कि जनवरी माह के आखिरी सप्ताह में आरोपी युवक उसे पालम विहार स्थित अपने रूम पर लेकर गया और शादी का झांसा देते हुए डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उस युवक ने शादी से मना कर दिया।